उप्र / ताज ट्रिपेजियम जोन अथॉरिटी ने एनएचएआई पर ठोंका 6.84 करोड़ का जुर्माना

आगरा. ताज ट्रिपेजियम जोन अथॉरिटी (टीटीजेड) ने दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे निर्माण में धूल मिट्टी उड़ाने पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया पर 6.84 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोंका है। जिसे 15 दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लखनऊ स्थित यूनियन बैंक के खाते में जमा करना होगा। टीटीजेड ने एनएचएआई को आगरा परिक्षेत्र में हाईवे पर पड़े मिट्टी के ढेर हटाने का निर्देश दिया था। लेकिन हाईवे प्रोजेक्ट डायरेक्टर मो. शफी ने चेतावनी को दरकिनार करते हुए मिट्टी नहीं हटवाई। जुर्माने की राशि न जमा करने पर डायरेक्टर के खिलाफ वायु प्रदूषण के आरोप में केस दर्ज होगा। 



टीटीजेड ने एनएचएआई पर 1825 दिनों में पर्यावरणीय क्षति पहुंचाने के लिए जुर्माना लगाया है। हर दिन 37,500 रुपए जुर्माने की राशि लगाई गई है। दरअसल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसी साल फरवरी माह में पर्यावरण क्षतिपूर्ति पर गाइड लाइन जारी की थी। जिसके लिए एनएचएआई के अधिकारियों को चेतावनी दी गई थी। लेकिन हाईवे पर मिट्टी उड़ती रही। सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया। 


लापरवाही का खुलासा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की जांच में हुआ है। टीम ने जब मौका मुआयना किया तो कुबेरपुर लैंडफिल साइट जाते हुए अंडरपास और पूरे रास्ते में मिट्टी के ढेर मिले, जो वाहनों के आवागमन से धूल के रुप में उड़ते दिखाई दिए।