महाराष्ट्र / टीवी पर राज्य की राजनीतिक खबर देखकर बीमार हुए प्रोफेसर , कॉलेज ने छुट्‌टी देने से किया इंकार

चंद्रपुर.महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम की खबर देखकर गडचंदूर के  प्रोफेसर को ऐसा सदमा लगा की वह बीमार गए। प्रोफेसर जहीर सईद ने इस आधार पर कॉलेज से छुट्‌टी भी मांगी लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली। इस आधार पर कॉलेज से छुट्‌टी मांगने के लिए सौंपा गया आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


भाजपा ने शनिवार की सुबह अचानक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। एक रात पहले तक यह चर्चा थी कि शिवसेना-राकांपा और कांग्रेस की सरकार बनेगी।


प्रोफेसर सईद ने चंद्रपुर से लगभग 43 किलोमीटर दूर एक कॉलेज में अंग्रेजी पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा, '' राज्य की राजनीति से संबधित खबरें टीवी पर देखकर मैं बीमार हो गया, मैं ये सब देखकर सदमे में चला गया। मैंने कॉलेज से छुट्‌टी के लिए आवेदन भी दिया, लेकिन मुझे छु‌ट्‌टी नहीं मिली।''