बॉक्स ऑफिस मुकाबला / एक ही दिन दो बड़ी फिल्में, 4410 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई स्ट्रीट डांसर, पंगा को मिली सिर्फ 1900 स्क्रीन

बॉलीवुड डेस्क.  शुक्रवार (24 जनवरी) को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' और अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित कंगना रनोट स्टारर 'पंगा'।  नए साल के पहले महीने में यह दूसरा मौका है, जब दो चर्चित फिल्में टिकट खिड़की पर आमने-सामने हैं। इससे पहले 10 जनवरी को अजय देवगन और काजोल स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' और दीपिका पादुकोण स्टारर 'छपाक' की टक्कर हुई थी, जिन्हें क्रमशः ओम राउत और मेघना गुलजार ने निर्देशित किया था। 


खास बात यह है कि 'स्ट्रीट डांसर' बनाम 'पंगा' का शुरुआती हाल 'तान्हाजी' बनाम 'छपाक' के जैसा ही है। मसलन, दोनों के स्क्रीन काउंट में अंतर लगभग एक जैसा है। दुनियाभर में 'तान्हाजी' को 'छपाक' से 2380 स्क्रीन ज्यादा मिली थीं तो वहीं 'स्ट्रीट डांसर' 'पंगा' से 2510 ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है। 


स्क्रीन काउंट: 'स्ट्रीट डांसर' बनाम 'पंगा'

























कहांस्ट्रीट डांसर 3डीपंगा
भारत में3700 (2डी और 3डी फॉर्मेट)1450
ओवारसीज में710450
दुनियाभर में कुल44101900

स्क्रीन काउंट: 'तान्हाजी' बनाम 'छपाक'

























कहांतान्हाजी : द अनसंग वॉरियरछपाक
भारत में3800 (2डी और 3डी फॉर्मेट, हिंदी और मराठी वर्जन)1700 
ओवारसीज में660460
दुनियाभर में कुल45402170

तीसरे सप्ताह में भी 'तान्हाजी' 2000 स्क्रीन पर लगी हुई है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, अब तक 197.45 करोड़ रुपए कमा चुकी यह फिल्म 15वें दिन (शुक्रवार) के कलेक्शन के साथ 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर जाएगी।


स्ट्रीट डांसर' और 'पंगा': बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के हवाले से लिखा गया है कि दोनों ही फिल्में अच्छी हैं। लेकिन दोनों की ओपनिंग में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। पहले दिन 'स्ट्रीट डांसर 3डी' 14-15 करोड़ रुपए कमा सकती है। वहीं, 'पंगा' 5 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग कर सकती है। लगभग ऐसा ही पूर्वानुमान 'तान्हाजी' और 'छपाक' को लेकर भी किया गया था। 


'स्ट्रीट डांसर' को 'एबीसीडी' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म माना जा रहा है, जिसका इसे फायदा मिलेगा। इसके अलावा इसमें काम कर रहे सितारे वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा और नोरा फतेही की लोकप्रियता यूथ के बीच काफी ज्यादा है। बात पंगा की करें तो फिल्म ऐसी कबड्डी प्लेयर के इर्द-गिर्द है, जो विवाहित और एक बच्चे की मां है। कंगना की लोकप्रियता लोगों के बीच अच्छी है। लेकिन फिल्म का चलना इस बात पर निर्भर करेगा कि इसे माउथ पब्लिसिटी कैसी मिलती है।