खेल डेस्क. इंग्लैंड ने केपटाउन टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन दक्षिण अफ्रीका को 189 रन से हराया। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम चौथी पारी में 248 रन पर ऑलआउट हो गई। मेहमान देश 63 साल बाद केपटाउन में टेस्ट जीता है। इससे पहले इंग्लैंड 1957 में 312 रन से जीता था। बेन स्टोक्स को मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 119 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट लिए। चार टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर है। अगला मैच पोर्ट एलिजाबेथ में 16 जनवरी को होगा।
दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड ने 438 रन का लक्ष्य दिया था। मैच के आखिरी एक घंटे में इंग्लिश गेंदबाज बेन स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीका के आखिरी 3 विकेट लिए। स्टोक्स ने ये सभी 3 विकेट 14 गेंद के भीतर लिए। उन्होंने पहले प्रिटोरियस(0), नॉर्रत्जे (0) और फिर फिलेंडर (8) को आउट किया। दक्षिण अफ्रीका का आखिरी विकेट उस वक्त गिरा, जब मैच में 8.2 ओवर बाकी थे।
पीटर मलान ने डेब्यू टेस्ट में 369 मिनट बल्लेबाजी की
इससे पहले मेजबान टीम ने चौथे दिन के 126 रन पर दो विकेट के नुकसान से आगे खेलना शुरू किया। आखिरी दिन चायकाल से पहले तक दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ तीन विकेट ही गिरे थे। सलामी बल्लेबाज पीटर मलान ने एक छोर संभाला हुआ था। सैम करन की गेंद पर आउट होने से पहले मलान ने अपने डेब्यू टेस्ट में 369 मिनट बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 299 गेंदे खेलते हुए 84 रन बनाए। वे लंच और चायकाल से पहले इकलौते आउट होने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज थे।
दक्षिण अफ्रीका के आखिरी 3 बल्लेबाज 11 रन ही जोड़ सके
इंग्लैंड को दिन के आखिरी सेशन में जीत के लिए पांच विकेट चाहिए थे और 31 ओवर का खेल बाकी था। क्विंटन डि कॉक और रेसी वेन डर की जोड़ी ने दो घंटे से ज्यादा बल्लेबाजी की। एक वक्त मैच ड्रॉ होता दिख रहा था। तभी डि कॉक को डेनली को 50 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। उस वक्त टीम को स्कोर 237 रन था। इसी स्कोर पर वेन डर भी पवेलियन लौट गए। हालांकि, उन्होंने 194 मिनट बल्लेबाजी की। इसके बाद अफ्रीकी टीम के आखिरी तीन बल्लेबाज 11 रन ही जोड़ सके।
बेन स्टोक्स ने जीत के बाद कहा, इसलिए मैं कहता हूं 5-डे टेस्ट यहां रहने वाला है। इस तरह के मैच भुलाए नहीं जा सकते। हम ही नहीं, दक्षिण अफ्रीका भी इस ऐतिहासिक टेस्ट को काफी सालों तक याद रखेगा।