टेस्ट रैंकिंग / रहाणे एक स्थान के फायदे के साथ 8वें पायदान पर, कोहली शीर्ष बल्लेबाज; टॉप-10 गेंदबाजों में तीन भारतीय

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार हैं। उनके 928 रेटिंग पॉइंट हैं। दूसरे स्थान पर मौजूद स्टीव स्मिथ कोहली उनसे 17 अंक पीछे हैं। टॉप टेन बल्लेबाजों में कोहली के अलावा दो और भारतीय हैं। चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर, जबकि अजिंक्य रहाणे को एक स्थान का फायदा हुआ है। वे 8वें पायदान पर हैं। टॉप टेन गेंदबाजों में तीन भारतीय शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह छठे, रविचंद्रन अश्विन एक स्थान के फायदे के साथ आठवें और मोहम्मद शमी 10वें पायदान पर हैं।


ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस पहले, न्यूजीलैंड के नील वैनगर दूसरे, जबकि वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर तीसरे पायदान पर हैं।


बेन स्टोक्स ऑलराउंडर्स की सूची में दूसरे स्थान पर 


इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ऑलराउंडर्स की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। ये उनकी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं। स्टोक्स को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में खेली 120 रन की पारी का फायदा मिला। वे पिछले साल अगस्त में भी इसी स्थान पर थे। स्टोक्स बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी दसवें स्थान पर हैं। वहीं, ऑलराउंडर्स की सूची में अश्विन पांचवें स्थान पर हैं।


एंजेलो मैथ्यूज को 8 पायदान का फायदा, वे 16वें स्थान पर


श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजों की रैंकिंग में 8 पायदान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर आ गए। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में नाबाद 200 रन की पारी खेलने का फायदा मिला है।